रुद्रपुर 04 मई - मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/जनपदीय पशु  क्रूरता निवारण समिति के  सचिव रविन्द्र चन्द्रा ने समिति के सदस्यों से एक सप्ताह के भीतर सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पशु  क्रूरता निवारण समिति की निर्वाचन प्रक्रिया-2017 का प्रारम्भ किया जाना है जिस हेतु पूर्व में सदस्यता षुल्क जमा किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन में वे ही सदस्य प्रतिभाग कर सकते हैं जिनके द्वारा आगामी तीन वर्शाें हेतु पूर्व में ही सदस्यता षुल्क जमा करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के उपरान्त ही गौ-रक्षकों को चिह्न्ति कर उनके नाम पहचान पत्र निर्गत करने हेतु आयोग कार्यालय को उपलब्ध कराये जायेगें।  उन्होंने बताया कि प्रदेष के पषु कल्याण बोर्ड द्वारा आजीवन सदस्यता षुल्क रुपये 10000, सामान्य वार्शिक षुल्क रुपये 500 एवं नाम मात्र वार्शिक षुल्क रुपये 200 प्रति सदस्य निर्धारित किया गया है। श्री चन्द्रा ने समिति के सदस्यों से कहा है कि वे अपना सदस्यता षुल्क एक सप्ताह के भीतर रुद्रपुर स्थित मुख्य पषु चिकित्साधिकारी कार्यालय में अवष्य जमा करवा दें। 

www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,