रुद्रपुर 15 मई - भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय सहायता दिये जाने हेतु जनपद के अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य जातियों के बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियों से वर्श 2017-18 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक वाईसी पाण्डे ने बताया कि आवेदन पत्र केवल आॅनलाईन ही स्वीकार किये जायेगें। उन्होंने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून तक ही आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि 20 जून के बाद प्राप्त आॅनलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा तथा लक्ष्यों के सापेक्ष साक्षात्कार प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि पूर्व में किसी भी विभागीय व अन्य विभागीय राजकीय योजना में वित्तपोशित लाभार्थी को यह लाभ नहीं दिया जायेगा। श्री पाण्डे ने कहा है कि जनपद के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां आवेदन पत्र के साथ प्रार्थना पत्र, परियोजना प्रस्ताव, निवास प्रमाण पत्र/पहचान पत्र/राषन कार्ड/ड्राईविंग लाईसंेस, रुपये 10 के स्टाम्प पेपर पर किरायानामा अथवा स्वयं के मकान का स्वामित्व अधिकार प्रमाण पत्र, षैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ग्राम प्रधान का आबादी प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) संलग्न कर वेबसाईट http://www.kviconline.gov.in  पर आवेदन कर सकते हैं। 



www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,