रुद्रपुर 19 जून - शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपदभर में वहृद स्तर पर मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्थित स्पोटर्स स्टेडियम में प्रातः 07 बजे से प्रातः 08 बजे तक जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल संचालन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में कलकट्रेट सभागार में बैठक का आयेाजन कर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी अजय सिंह को निर्देश दिये कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों सहित कलक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों को यह सूचना उपलब्ध करा दी जाये कि वे 21 जून को प्रातः 06.30 बजे तक रुद्रपुर स्थित स्पोटर्स स्टेडियम में अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि योग कार्यक्रम निर्धारित समय से शुरु हो सके। उन्होंने जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दकी को कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त करते हुए कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर दरी, चटाई, टैण्ट एवं पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर एक एम्बुलेंस मय चिकित्सकों के होनी अनिवार्य है। 

     अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हंै कि वे अपने क्षेत्र के बीडीओ से समन्वय स्थापित कर 21 जून को तहसील परिसर, ब्लाॅक परिसर या किसी सार्वजनिक सुरक्षित स्थल पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना सुनिश्चित करें। इसमें अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं व विद्यालयी छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया जाय।
     बैठक में जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दकी, अपर सीएमओ डाॅ0 अविनाश खन्ना, जिला पर्यटन अधिकारी किशन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक गुंसाई, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ0 एसी उपाध्याय व डाॅ0 बीडी जोशी आदि उपस्थित थे।

www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,