4000 एमएएच बैटरी और 3 जीबी रैम

दोस्तों क्या आप एक सस्ता बजट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए  इंटेक्स ने एलीट सीरीज़ में एक  नया स्मार्टफोन एलीट ई7 लॉन्च कर दिया है।  जिसकी  की कीमत केवल 7,999 रुपये है। और ये फोन  आपको अभी केवल  ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिल सकता है ।  फोन अभी केवल शैंपेन कलर में ही मिल रहा हैं । ये स्मार्टफोन  दमदार फ़ीचर के साथ लांच किया गया है इसमें  3 जीबी रैम, फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड नूगा और एक बड़ी बैटरी है।  तो आइये डिटेल में जानते हैं इस फोन की ख़ास बातें .......... इंटेक्स एलीट ई7 में 5.2 इंच एचडी आईपीएस यानी की (1280 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 282 पीपीआई है। इस फोन में एमटी 6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32 जीबी का बड़ा स्पेस है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
दोस्तों अब कैमरे की बात करें तो एलीट ई7 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है । सेल्फी और वीडियो चैट के लिए भी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  
फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस दाम में फिंगर प्रिंट वाला यह पहला फोन है , ये फोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता और इसमें डुअल सिम सपोर्ट  भी दिया गया  है

 
इस बजट दमदार फोन में कनेक्टिविटी के लिए  वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी जैसे सभी फ़ीचर हैं। इसके अलावा लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर/जी सेंसर हैं। फोन में मातृभाषा ऐप पहले से ही इंस्टॉल किया हुआ है।
इंटेक्स एलीट ई7 एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इस बैटरी में 16 घंटे तक का टॉक टाइम और 410 घंटे तक का  स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन  का डाइमेंशन 147.9 x 73.2 x 8.7 मिलीमीटर है। और वज़न 154 ग्राम है।
इस फोन को हमने दमदार बजट स्मार्टफोन का नाम दे दिया है क्योंकि इस कीमत में इतने सारे दमदार फीचर कोई और कंपनी नहीं दे रही है, भारतीय कंपनी से प्यार करने वालों के लिए तो ये अच्छे दिनों की शुरुवात है , तो जाइये जल्दी से जल्दी ये फोन बुक किजोये और एन्जॉय कीजिये

 
www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,