जेईई एडवांस 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है । इसमें पंचकूला के सर्वेश मेहतानी ने 360 में से 339 नंबर लेकर ऑल इंडिया टॉप किया।


ऑल इंडिया टॉपर सर्वेश मेहतानी ने खुद अपनी सफलता का राज खोला और बताया कि आखिर ये इतिहास उन्होंने कैसे रचा।


आपको बता दें कि  सर्वेश ने आईआईटी जेईई मेन्स में भी ऑल इंडिया में 55वां रैंक हासिल किया था। और  इसी वर्ष  12वीं में भी नॉन मेडिकल में 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।


सर्वेश पंचकूला भवन विद्यालय के स्टूडेंट हैं। उनके पिता प्रवेश मेहतानी इनकम टैक्स ऑफिसर हैं और उनकी  मां आईटीआई पंचकूला में जॉब करती हैं .


सर्वेश आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।


सफलता का मंत्र बताते हुए सर्वेश ने बताया  कि मैंने बस उस कॉलेज को टारगेट करके  पढ़ाई की, जिसमें मैं दाखिला लेना चाहते थे ।   उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों से ही पूरी तयारी की, जे ई ई मैं के लिए एनसीईआरटी की किताबे ही काफी होती हैं, ,


उन्होंने बताया की वः रोज ८ घंटे पढ़ाई करते थे  और स्कूल में भी ध्यान से पढ़ाई की, उन्होंने बताया की उनके टीचर्स और परिवार वालों ने उनका पूरा साथ दिया,

उन्होंने तनाव दूर करने के लिए कार्टून चेनल देखे , उन्हें डॉरेमोम देखना बहुत पसंद है , उन्होंने बताया की उनके  पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है, और उसकी कभी जरूरत भी महसूस नहीं हुई,




उन्होंने सफलता का एक और मूलमन्त्र  देते हुए कहा की अगर कोई सवाल मुश्किल हो और दो तीन बार कोशिश करने पर भी हल न निकले तो ही टीचर या कोचिंग की सहायता लेनी चाहिए, , ऐसे ही आपके आत्म विशवास में बढ़ोतरी होती है,

अगर आप भी अफनी लाइफ में कुछ करना चाहते है तो आपको भी अपने आत्म विशवास को बढ़ाना चहिये  और हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए  , तनाव को मुक्त करने के लिए कुछ मनोरंजन भी करते रहना चाहिए , जब आपका मन  खुश होगा तो आप हर काम अच्छी तरह कर पाओगे और लाइफ में तरक्की कर पाओगे

www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,