करोड़ों रुपये का नुक्सान करने वाली BSNL को बंद कर देना चाहिए ? मोदी सरकार को देना होगा जवाब . 

 

इन्टरनेट क्रांति के जमाने में सरकारी इन्टरनेट सेवाएँ देने वाली कंपनी BSNL की हालत किसी से छुपी नहीं है, एक तरफ जिओ जैसे कंपनी कुछ ही महीनो में करोड़ों यूजर जोड़ लेती है और इधर BSNL अपने उपभोक्ता घटाने में लगा है, इसका सबसे बड़ा कारण BSNL की सेवाओं में लचीलापन है, नया कनेक्शन लेने में भी कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, जहाँ दूसरी कंपनियां घर बैठे कनेक्शन दे रही है वही BSNL की सेवाएँ अब भी उसी ढर्रे पर काम कर रही हैं,
देश के युवाओं को डिजिटल इण्डिया का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार का असर भी BSNL के कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है, हर वर्ष करोड़ों रुपये BSNL में नुक्सान उठाने वाली सरकार को या तो BSNL को बंद कर देना चाहिए या पी पी मोड पर देना चाहिए जिससे इसकी सेवाओं में कुछ सुधार हो सके और देश को अच्छी इन्टरनेट सेवाएँ मिल सके और देश के लोगों का पैसे भी बाच सके


www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. #adigitalpaper, Digital Khabar, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,