क्या होता है डेंगू और  क्या होते हैं इसके लक्षण 

आजकल डेंगू की खबरे चरों तरफ से आ रही हैं, और कई लोग अपनी जान गँवा चुके हैं, इसीलिए डेंगू और उसके इलाज़ की जानकारी आप सबको होनी चाहिए, डेंगू एडीज नाम के मच्छर के काटने से होता है जो की अधिकतर बरसात के मौसम में ज्यादा होते हैं । अगर सही समय डेंगू पर पर ध्यान न दिया जाए तो व्यक्ति मर भी सकता है। डेंगू में प्लेट्स बहुत तेजी से कम होने लगते हैं। जिसके कारण सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, बुखार होना प्रमुख लक्षण हैं। खून टेस्ट करके इसके इंफेक्शन का पता किया जा सकता है। इस रोग पर काबू पाने के लिए कोईभी अचूक इलाज़ अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन हमारे प्राकृतिक घरेलु नुस्खे डेंगू से बचने में बहुत मददगार हो सकते हैं । ऐसे ही पपीते का पत्ता डेंगू के इलाज में बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है अगर सही से इस्तेमाल किया जाय .


पपीते के पत्तों से कैसे मिलता है लाभ  ?

वैसे तो पपीता एक फल के रूप में कई तरह की बीमारियों को दूर करने की क्षमता रखता है, लेकिन इसके पत्ते भी औषधीय गुणों में भरपूर होते हैं। पपीते के पत्तों में प्लेट्स को बढ़ाने की बहुत  क्षमता होती है। और यह एंटी-मलेरिया के गुणों से भी भरपूर होता है। इस प्रकार इसके पत्ते  डेंगू और मलेरिया दोनों से लड़ने में हमारी सहायता करते है। डेंगू के इलाज के लिए पपीते की पात्तों  के उपयोग को लेकर कई तरह के शोध भी हुए हैं। लगभग 400  डेंगू के मरीजों पर किए गए एक शोध में तकरीबन 200 लोगों का इलाज पपीते की पत्तियों से किया गया , उनके प्लेटलेट्स काउंट बहुत ही तेजी से बढ़े और उनके साइड इफेक्ट्स भी कम हुए थे  

पपीते के पत्तों का कैसे करें इस्तेपमाल ?

कई लोगों ने पपीते के पत्तों के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन उनका उपयोग कैसे करना है इसकी सही जानकारी बहुत लोगों को नहीं होती, तो आज आप सब इसे नोट करके रख लें और इस जानकारी को अपने परिवार वालों और दोस्तों में जरूर शेयर करें, जिससे कभी भी इसकी जरूरत पड़े तो वेह भी इसका लाभ उठा सके, 

एडीज मच्छरों से होने वाले डेंगू रोग में पपीते के पत्तियों के जूस का इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाता है। पपीते की पत्तियां डेंगू के तमाम लक्षणों को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। 

बनाने की विधि

सबसे पहले हेल्दी और फ्रेश पपीते के पत्ते को लें। इसे अच्छी तरह से धो लें और चॉप कर दें, इसके बाद 50 ग्राम पत्ते लें, इसमें 50 एमएल पानी (पानी गर्म करके ठंडा कर लें) और 25 ग्राम चीनी मिलाएं। इसे 15 मिनट तक मिक्स करें। मिक्स होने के बाद इसे 30 मिनट तक छोड़ दें, इसके बाद इससे जूस निकाल लें। जूस निकालने के लिए हाथों का ही यूज करें। इसके बाद यह जूस डेंगू मरीज को पिलाएं। एक बार तैयार किए गए जूस को 24 घंटे तक फ्रिज में रख सकते हैं। इससे प्राप्त जूस का सेवन करने से डेंगू रोग में काफी लाभ मिलता है ।
www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. सुपर पॉवर न्यूज़, Super Power News, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,