सुप्रीम कोर्ट ने देश की जनता की भलाई के लिए नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर शराब की बिक्री पर रोक लगाई थी, क्योंकि हाइवे पर शराब बिकने से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले बहुत सी दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिससे सैंकड़ों लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं, सुप्रीम कोर्ट के इस कदम को सभी पार्टियों के नेताओं के साथ साथ महिलाओं और देश की जनता ने भी सराहा था , 


लेकिन कुछ राज्यों के नेता राजस्व की प्राप्ति लालच और बड़े बड़े उद्योग पतियों के फायदे के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बदलने की कोशिश में लगे रहते हैं, और वह नए नए कानून लाकर शहरों में नेशनल हाइवों में शराब की बिक्री कराने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, कभी नेशनल हाइवे को स्टेट हाइवे में बदलने की कोशिश करते हैं, तो कभी राज्य के व्यापार में घाटे का हवाला देते हैं, और नए नए कानून बनाने में लगे रहते हैं,

लेकिन क्या कभी नेताओं ने आम जनता से या महिलाओं से उनकी राय जानने की कोशिश की, नहीं क्योंकि शराब की बिक्री से बड़े बड़े व्यापारियों का ही फायदा होने वाला है, जिससे नेताओं को चंदा मिलता है , इसीलिए बड़े लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए बिना जनता की राय लिए शराब बेचने के लिए तैयार रहते हैं,

इसीलिए सोशल मीडिया में यह सर्वे करना बहुत जरूरी हो गया है की देश की आम जनता और महिलायें शराब की बिक्री मुख्य मार्गों पर करवाना चाहती है या नहीं, ताकि कानून बनाने वालों तक उनकी आवाज़ भी पहुँच सके, 

इसीलिए आप अपनी राय जरूर बताएं और कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखे और इस मेसेज को शेयर करें 




www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. सुपर पॉवर न्यूज़, Super Power News, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,