हिन्दुस्तान के गरीब का हक़ छीनेंगे और बेरोज़गारी बढ़ेगी !
आजकल रोहंगीय मुस्लिमनो का मुद्दा बहुत गरम है,कुछ लोग मानवता का हवाला देकर उन्हें हिन्दुस्तान में सहारन देने को कह रहे हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन वो लोग जो हिंदुस्तान को १क साल पहले अहिष्णु कहते थे वो कही दिखाई नहीं दे रहे और ना ही उनका कोई स्टेटमेंट आ रहा है . जिनका कहना था की हिंद्सुतान एक अहिष्णु देश है और यह अल्प संख्यकों के रहने लायक नहीं है वो रोहंगीय मुस्लिमों को किस देश में जाने को कहेंगे ? अमीर खान जैसे बड़े कलाकार भी इस बात की पैरवी करने लगे थे और बहुत सारे पढ़े लिखे बुद्धिजीवी भी। लेकिन आज उनसे उनकी राय पूछनी चाहिए की वो रोहंगीय मुसलमानों को भारत में रखने के हक में हैं या उनकी राय वही है जो चुनाव के समय थी ,और उन्होंने अपने अवार्ड वापस कर दिए थे,
ऐसे लोग रोहंगीय मुसलमानों के लिए शायद पकिस्तान को सबसे अच्छी पनाहगाह मानेंगे, क्योंकि पकिस्तान उनके हिसाब से बहुत ही सहिष्णु देश है, वहां हर किसी को पनाह मिलती है चाहे वो एक आम आदमी हो या कोई बड़ा आतंकवादी जैसे अमेरिका में हमला करने वाला ओसामा बिन लादेन या भारत को हिलाने वाला दाउद। पकिस्तान मानवता वाद के लिए पूरी दुनियां में मशहूर है , इसलिए रोहंगीय मुसलमानों को पकिस्तान से अच्छी जगह नहीं मिल सकेगी।
वैसे भी भारत की आर्थिक हालत कांग्रेस के हिसाब से ठीक नहीं है , नौकरियां मिल नहीं रही हैं बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, किसी भी देश से आने वाले लोग भारत में शरण लेकर यहाँ के गरीब आदमी का ही हक़ छीनेंगे। इसीलिए जब तक भारत के आर्थिक हालात और जनसँख्या घनत्व कम नहीं हो जाता यहाँ पर किसी भी देश के नागरिकों को रहने के लिये स्थान नहीं देना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा और अपने ही घर के बच्चे की नौकरी छीनने जैसा होगा। जय हिन्द
www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. सुपर पॉवर न्यूज़, Super Power News, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,
Follow us