आजकल पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के बड़ते दामों को लेकर घमासान मचा हुआ है, कुछ ही महीनों में पेट्रोल के दाम आसमान  छूने लगे हैं, गरीब और माध्यम परिवार के लोग महंगाई के बोझ के तले दबे जा रहे हैं,    विपक्षी पार्टियाँ भी इसका जम के विरोध कर रही  हैं, कोंग्रेस ने कुछ दिन पहले इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया था, आम आदमी पार्टी भी  इसके लिए पूरे देश में प्रदर्शन करने वाली है,

लेकिन मोदी सरकार के मंत्री इसमें मरहम लगाने की जगह नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं , एक मंत्री जी कहते हैं की मोटर साईकिल -कार चालाने वाले कोई गरीब नहीं हैं, जिससे टैक्स ले रहे हैं, ऐसे बयानों से जनता में और रोष पनप रहा है .    मोदी सरकार ने शुरू से अब तक अपने मन की बात की है, पहले नोट बंदी और फिर जी एस टी, दोनों को देश की जनता ने सम्मान दिया , क्योंकि देश की जनता शुरू से ही मोदी जी  पर विश्वास करती है, देश की जनता को लगता है की मोदी जी जो भी करेंगे देश के भलाई के लिए करेंगे  .
लेकिन जब से पेट्रोल डीजल का कंट्रोल सरकार से बहार किया गया है,  निजी कंपनियां जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं,  जब रेट कम करने का समय आता है तो बहुत धीरे धीरे बाजार में लागू  किया जाता है, लकिन जब इंटरनेशनल मार्किट में रेट बढ़ते हैं तो रातों रात पेट्रोल पम्पो पर बढ़ा  दिए जाते हैं,
इसीलिए अब चुनावों  के बाद पहली बार जनता अपने मन की बात करना  चाहती  है और चाहती है की पेट्रोल और डीजल को भी जी एस टी के दायरे में लाया जाए  . जिससे महंगाई से कुछ राहत मिले, अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल डीजल के दाम बहुत कम हो सकते हैं .
अगर आप भी इस बात से सहमत हैं तो इस मैसेज को जरूर शेएर कीजिये और हमारे फेसबुक पेज सुपर पॉवर न्यूज़ को लाइक कीजिये

www.kashipurcity.com : News, Career, Technology. सुपर पॉवर न्यूज़, Super Power News, Baal Ki Khaal, BKK News, Net Guru Online- NGO, UK News Live, Ye Bhi Sikhte hain,