आजकल चौकीदार का मुद्दा पूरे देश में और सभी मीडिया चैनलों में छाया हुआ है, और चौकीदार शब्द को लेकर
खूब राजनीती हो रही है, लेकिन दोस्तों यह चौकीदार शब्द बहुत ही अहम् है क्योंकि असल ज़िन्दगी में हम सभी चौकीदार हैं, और अपने अपने कार्यों के प्रति चौकीदारी कर रहे हैं, जैसे -
  • प्रधानमंत्री देश के चौकीदार हैं, 
  • भारतीय सेना सीमा पर चौकीदारी कर रही है 
  • मीडिया सच्चाई की चौकीदार है .
  • एक किसान अपने खेतों की चौकीदारी कर्ता हैं,
  • दूकानदार अपनी दूकान की चौकीदारी करता हैं 
  • एक ग्रहस्त महिला अपने घर की और अपने बच्चों की चौकीदारी करती है 
  • अध्यापक स्कुल में बच्चों की चौकीदारी करते हैं 
ऐसे हर इंसान कहीं न कहीं चौकीदारी कर रहा है यहाँ तक की भगवान् भी हम सभी जीवों की चौकीदारी करते हैं की कौन क्या कर रहा है , इसीलिए हम सब एक तरह के चौकीदार हैं ,