मुख्य विकास अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ग्रामीण जनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के मकसद से विभिन्न विकास खण्डों की प्रत्येक  न्याय पंचायत मुख्यालय पर बैंक के माध्यम से शिविर आयोजित कराने हेतु रोस्टर तैयार किया है। इस बावत सीडीओ ने अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बडौदा बिपिन तिवारी को निर्देषित किया है कि वह 23 जुलाई से विकास खण्डवार विभिन्न न्याय पंचायतों में बैंक शिविर आयोजित कराना सुनिष्चित करें तथा इन शिविरों में विकास स्तरीय विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि इन शिविरों का उद्देष्य बैंकों द्वारा जनता को प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं के साथ ही बचत खाता,जीवन बीमा,ऋण सम्बन्धी जानकारियां आदि देकर योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाना है। सीडीओ ने इस सम्बन्ध में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को आयोजित होने वाले षिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिये है तथा अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों में स्वंय उपस्थित रहने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने मुख्य कृषि  अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं एआर सहकारिता को निर्देषित किया है कि वह न्याय पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में अपने खण्ड स्तरीय अधिकारियों की सहभागिता भी सुनिष्चित करें। सीडीओ ने बताया कि यह बैंक शिविर विकास खण्ड खटीमा के न्याय पंचायत खेतलसण्डाखाम व सिसौना में 23 जुलाई को बिगराबाग में 24 जुलाई को झनकट में 27 जुलाई बण्डिया में 28 जुलाई 11 बजे से पंचायत भवन में सम्पन्न होगा। इसी प्रकार विकास खण्ड सितारगंज की न्याय पंचायत नानकमत्ता में 24 जुलाई, कल्याण नगर में 27 जुलाई, बिरिया मे 28 जुलाई, विकास खण्ड रुद्रपुर में न्याय पंचायत बरा में 23 जुलाई,दरऊ में 24 जुलाई, नारायणपुर में 27, बण्डिया में 28 तथा बिगवाडा में 29 जुलाई को, गदरपुर की न्याय पंचायत बराखेडा 23 जुलाई, आनन्दखेडा 24, गोबिन्दपुर 27 जुलाई, बाजपुर की न्याय पंचायत बरहेनी 23 जुलाई, सरकडा 24 जुलाई, चकरपुर 27 जुलाई, सरकडी 28 जुलाई, काशीपुर की न्याय पंचायत खडकपुर देवीपुरा 23 जुलाई, कुण्डेष्वरी 24 जुलाई, बासखेडा में 27 जुलाई तथा विकास खण्ड जसपुर के अन्तर्गत न्याय पंचायत भरतपुर में 23 जुलाई, अहमद नगर में 24 जुलाई, पूरनपुर में 27 जुलाई एवं मेघावाला में 28 जुलाई को शिविर आयोजित होगें। उन्होंने बताया कि ये षिविर न्याय पंचायत भवनों में ही सम्पन्न होंगें। 
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील