होसला हो तो क्या नहीं हो सकता। एक गरीब परिवार के बेटे वीरेंदर रायका ने देश का नाम रोशन किया।  एक मजदूर परिवार मे जन्मे वीरेंदर रायका, गरीबी के कारण किसी इंजीनियर कॉलेज मे एडमिशन नही ले सके। लेकिन इग्नू से बी-टेक की पढ़ाई जारी रखने का फैसला और कुछ करने का ज़ज़्बा होने के करन उन्हे आज माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 4.85 करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर किया है। वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

लाखों रुपये खर्च करने और बड़े बड़े कॉलेजों मे पड़ने के बाद भी बड़े परिवारो के बच्चे इस तरह अपने परिवार और देश का नाम रोशन नही कर पाते जो एक आम इन्सान अपने हौसले से कर दिखाता  हैं।