हमारे देश में बहुत अपराध होते है लेकिन ज्यादा एक्शन बड़े- बड़े अपराधों पर ही लिया जाता है। या जो खबर मीडिया में आ जाती है, उस पर ही पुलिस और  नेता हरकत में आते है। छोटे मोटे अपराध को तो सामान्य  बात  समझ कर भुला ही दिया जाता है।
अगर ऐसा ही है तो कोई भी जुर्म की शिकायत या F.I.R को पुलिस थानो के बजाय सभी मीडिया (अखबार, न्यूज़ चैनल आदि ) में ही सीधे लिखवाना चाहिए। जिससे हर छोटे-बड़े जुर्म करने वालो  को सजा मिल सके - सबको न्याय मिले। पुलिस और नेता लोगको  भी अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी पड़ेगी।