काशीपुर हो या अन्य कोई छोटा बड़ा शेहेर हर जगह नेताओ और समाज सेवकों की लम्बी कतारें दिखाई देंगी, बड़े बड़े बैनरों और अख़बारों में नेताओ और समाज सेवकों की तस्वीरें भी आपको दिख जाएंगी. 
लेकिन उनमे से कितने लोग ऐसे हैं जिन्होंने 
  1. गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोले हुए है, 
  2. सस्ती स्वास्थ्य सुविधा दिलवा रहे हैं?
  3. कितने लोग भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई कदम उठा रहे हैं. 
  4. कितने नेता और समाज सेवक जनता के राशन कार्ड, पहचान पत्र, स्थाई निवास, जन्म प्रमाण पत्र आदि बनवाने में सहायता करते है? 
  5. कितने समाज सेवकों ने अपने घर या ऑफिस के आगे यह लिखवा रखा है की कोई भी आकर हमसे सहायता ले सकता है?