
उत्तराखंड में हडतालों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है , सरकारी कर्मचारी जब मर्जी आये अपनी मांगोंको लेकर हड़ताल करते रहते हैं, इससे जनता को बहुत नुक्सान उठाना पड़ता है , सरकारों को जल्दी ही इनका हल निकालना चाहिए . जिससे कम से कम हडताल हों और साथ में सरकारी कर्मचारियों को अपनी मांगे पूरी करने के लिए हड़ताल के अतिरिक्त कदम उठाने चाहिए .
Follow us