रुद्रपुर - आज प्रातः उप जिलाधिकारी विजय कुमार जोगडण्डे ने
‘‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना‘‘ के अन्तर्गत गंगोत्री धाम यात्रा हेतु
जिले के 28 तीर्थ यात्रियों के दूसरे जत्थे की बस संख्या यूके-07-पीए 1263
को तहसील परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गंगोत्री धाम के लिए जाने
वाले तीर्थ यात्रियों में 11 पुरुश व 17 महिलाएं शामिल हैं। उप जिलाधिकारी
ने जत्थे को रवाना करने से पूर्व ईष्वर से सफल यात्रा की कामना की।
यात्रियों का दल आज हरिद्वार मार्ग से होते हुए ऋशिकेष में रात्रि विश्राम
हेतु रुकेगा तथा रात्रि विश्राम के पष्चात ऋशिकेश से उत्तरकाशी के लिए
प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए उत्तरकाषी ठहरेगा फिर उत्तरकाशी से
गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर दर्शन करने के बाद सांय उत्तरकाशी
पहुंचेगा। यात्रियों का दल 24 मई को रुद्रपुर वापस लौट आयेगा।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना‘‘
मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना हेै, जिसके तहत 65 वर्श या उससे
अधिक के सम्मानित वरिश्ठ नागरिकोें को बद्रीनाथ धाम व गंगोत्री धाम की
यात्रा निःशुल्क करवाई जा रही है। उन्होेने बताया कि जिले से 500 से अधिक
यात्रियों की सूची यात्रा के लिए तैयार हो गई है। प्रत्येक हफ्ते में दो दल
तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किये जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि इस वर्ष
जिले से 4000 बुजुर्गों को यात्रा करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
इण्डेन गैस प्रबन्धक डीएस आर्य को ‘‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना‘‘
का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। रवाना किए गये दूसरे जत्थे में राज
बहादुर शर्मा, तारा देवी षर्मा, मोहनी देवी, चन्द्रा देवी, अमृता देवी,
अरुण बडवई,पूर्णमासी, रामचन्द्र, सुदर्षन, सरजू देवी, राम कुमार, कमला,
जगदीश सरकार, नन्द किशोर, केवलपति, कैलाशी,खीमा देवी,आनन्दी देवी, शैफाली
सरकार,बकुल सरकार,फूलमती,सुशीला बनिक,सूरती, श्री राम,महेश गुप्ता,सुशीला
गुप्ता,विष्वनाथ, श्रीमती फूलमाला शामिल हैं। तीर्थ यात्रियों के गाईड का
कार्य गणेश सिंह नेगी द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला
पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, इण्डेन गैस प्रबन्धक डीएस आर्य,
राजस्व निरीक्षक प्रहलाद राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in
Follow us