रूद्रपुर - अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई ने आज कलक्ट्रेट स्थित
विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, कार्मिकों के कार्य
पद्धति,उपस्थिति पंजिका,विद्युत उपकरणों एवं पेयजल व्यवस्था आदि कार्यो का
जायजा लिया। एडीएम सर्व प्रथम कलक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां
उन्होंने पत्रावलियों के रख रखाव एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा
कार्मिकों को निर्देश दिये कि वह षासकीय कार्यो का त्वरित गति से सम्पादित
करने के लिये निर्धारित समयावधि में कार्यालय पहूँचकर मनोयोग से कार्य करें
तथा कार्य क्षमता में बृद्धि के लिये डेली रूटीन वाली पत्रावलियों एवं
महत्वपूर्ण अभिलेखों को दुरूरूत रखें। तदुपरान्त एडीएम जिला पूर्ति
कार्यालय में पहुंचे तथा जिला पूर्ति अधिकारी को अपने कार्यालय में उपस्थित
न पाकर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कार्यालय में अभिलेखों के तितर
बितर पाये जाने पर कार्मिकों को हिदायत दी कि भविश्य में ऐसी स्थित पाये
जाने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पूर्ति कार्यालय के लिपिक
चन्द्रशेखर काण्डपाल को अभिलेखों के रखरखाव के बावत पूछे गये सवालों का सही
जबाव न दिये जाने पर कार्यवाही की बात कही।
इसके
पश्चात एडीएम बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय पहुंचे तथा पूर्व
निरीक्षण के दौरान उनके दिये गये निर्देशों के क्रम में कार्मिकों की टेबल
पर नाम पट्टिकाये तथा अलमारियों में रखी गई पत्रावलियों की सूची अलमारियों
के बाहर चस्पा न किये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की तथा कार्मिकों को
हिदायत दी कि यह कार्य तत्काल किया जाय। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का
निरीक्षण किया तथा कार्मिकों को निर्देश दिये कि वह आकस्मिक अवकाश पर जाने
से पूर्व अनुमति लेकर जाय। एडीएम के कलक्टेªट निरीक्षण के दौरान विभिन्न
पटलों के कार्मिकों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके कार्यालयों में समुचित
विद्युत व्यवस्था व उपकरण एवं पेयजल व्यवस्था आदि की स्थिति ठीक नही है,
जिन्हें ठीक कराये जाने की आवष्यकता है इस पर उन्होंने यह सभी व्यवस्थायें
ठीक कराये जाने का आष्वासन दिया। उन्होंने कलक्ट्रेट के सभी कार्यालयों के
इर्द गिर्द खाली पडी भूमि को साफ सुथरा रखने व बागवानी विकसित करने पर बल
दिया ।
एडीएम ने
कलक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन हाईटेक सभागार का भी निरीक्षण किया ।
उन्होंने केंटीन का भी निरीक्षण कर ठेकेदार द्वारा आपूर्ति किये जा रहे
खाद्य सामग्री का भी जायजा लिया तथा ठेकेदार को निर्देश दिये कि वह गर्मी
के मद्देनजर साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें,खाद्य सामग्री को ढक कर रखें
तथा यह ध्यान रखें की आपूर्त की जा रही सामग्री की गुणवत्ता ठीक हो। इस
अवसर पर कलक्ट्रेट प्रभारी विनीत कुमार,तहसीलदार संजय कुमार, आदि उपस्थित
थें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
Follow us