दिनांक 30 मई 2015 दिन शनिवार को देहरादून मे आयेाजित एक कार्यक्रम मे ग्लोबल आचीवर्स फाउन्डेशन नई  दिल्ली की ओर से  समर स्टडी हॉल ग्रुप ऑफ़  स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह को ‘‘भारत विभुषण सम्मान’’  पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। परन्तु श्रीमती मुक्ता सिंह जी की आँख की सर्जरी होने के कारण श्रीमती मुक्ता सिंह जी इस कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पायी। इस कारण ग्लोबल अचीवर्स फाउन्डेशन नई दिल्ली द्वारा उन्हे यह पुरुस्कार अब डाक द्वारा प्रेषित किया गया है।  यह पुरुस्कार उन्हें सामाजिक कार्यों  , समाज मे उच्च कोटि की शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए एवं सी0बी0एस0ई0 के द्वारा दी गई जिम्मेदारियो के उपलक्ष में दिया गया है। 
अपने लम्बें कार्यकाल मे श्रीमती मुक्ता सिंह 14 वर्ष लिटिल स्कालर्स की प्रधानाचार्या रही , उसके उपरान्त 
समर स्टडी हॉल  विद्यालय कुण्डेश्वरी  मे 10 वर्ष तक प्रधानाचार्या का  पद संभाला । वर्तमान मे वह समर स्टडी हॉल ग्रुप ऑफ़  स्कूल की अध्यक्षा के पद पर आसीन है। अपने लगभग 26 वर्षो के लम्बें कार्यकाल के दौरान  उन्होने शिक्षा के क्षेत्र मे कई उपलब्धियां प्राप्त की एवं शिक्षा के क्षेत्र मे कई सुधार किये । 2012 मे उन्हे उत्तराखण्ड रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। लडकियों की शिक्षा के प्रति उन्होने हमेशा  विशेष ध्यान दिया। लडकियों की शिक्षा को देखते हुए  केवल लडकियो के लिए काशीपुर का प्रथम अंग्रेजी माध्यम स्कूल समर स्टडी हॉल  गल्र्स स्कूल अलीगंज रोड पर स्थापित किया । यहां पर लडकियों के सर्वागीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। समर स्टडी हॉल  के दोनो विद्यालयों में श्रीमती मुक्ता सिंह जी द्वारा 100 से अधिक गरीब बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। श्रीमती मुक्ता सिंह को यह पुरुस्कार मिलने पर कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य , पूर्व सांसद  श्री के0सी0 सिंह बाबा, श्री मनोज जोशी , श्रीमती मीनू गुप्ता श्री उमेश जोशी  , श्री अनुपम शर्मा , श्री विमल गुडि़या ,श्री मुर्षरफ हुसैन , श्रीमती विमला गुडि़या आदि ने बधाई दी । श्रीमती मु सिंह जी को पुरुस्कार मिलने पर उनके परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश है एवं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।  श्रीमती मुक्ता सिंह  ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया जिन्होने गाँव मे रहकर भी उन्हे पढ़ने के लिए उच्च कोटि के साधन जुटाए।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील