बाजपुर 16 जुलाई- मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैहलो बैंकट हाॅल बाजपुर में  रोजा इफ्तार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए सभी रोजेदारों को रोजा की मुबारकवाद देते हुए कहा कि परवदिगार से दुआ करना कि सब में कौमी एकता एवं भाईचारा बना रहे, और सब प्रेम और मोहब्बत से एक अच्छा सूबा बनाएं। उन्होंने रोजा इफ्तार कार्यक्रम में आए सभी सम्प्रदायों के लोगों का रोजा इफ्तारी में शरीक होने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये मौका सभी धर्मों को एक साथ जोड़कर कौमी एकता बनाने का है। उन्होंने कहा कि यही वह महीना जिसमें पैगम्बर मोहम्मद साहब ने हमे कुरान शरीफ जैसा पवित्र धर्म ग्रन्थ दिया। यह महिना हमें ऐसा माहौल देता है जिसमें हम एक दूसरे के दिल में प्यार और मुहब्बत को और मजबूत बना सकते है। उन्होने कहा कुरान शरीफ रोशनी देने का काम करती है, रमजान का महिना विशेष अस्तित्व रखता है, इसके बाद ईद आपके लिए खुशियों की बौछार करती है। उन्होने कहा दुआओं के लिए जो हाथ उठ रहे है, वे परिवार, आस पडोस, सूबे व मुल्क की बेहतरी की कामना करे। उन्होने कहा जिन मुल्को में शान्ति है वह मुल्क हमेशा तरक्की करता है। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
 
इस अवसर पर राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा रमजान के इस पवित्र मौके पर रोजा इफ्तारी करने वाले भाईयो की दुवाएं कबूल हो, अल्लाह ताला इस पवित्र महिने में सबकी फरियाद पूरी करते है। उन्होने कहा हमारे मुल्क व सूबे की तरक्की में आप सभी का सहयोग चाहिए। सभी लोग इस त्यौहार को भाईचारे से मनाये। 
कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा उत्तराखण्ड में हम गुलदस्ते की तरह रहते है, सूबे में सदा अमन चैन रहे यह मेरी शुभकामना है। 
 
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हरेन्द्र सिंह ‘लाडी’, संजीव आर्य, अर्जुन सिंह रौतेला, रीना कपूर, डा0 जोगेश चन्द्र शर्मा, ललित ढेला, हाजी अमीर अहमद सकलैनी, गुलाम गौस, कदीर अहमद, हाजी मौहम्मद, अली अहमद, अनवर अली, जाहिद प्रधान, मौ0 फुरकान रजा, जसबीर सिंह काहलौ, जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय, एस.एस.पी.नीलेश आंनद भरणे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील