जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर ने बताया है कि गतवर्ष  की भांति इस वर्श भी 03 दिसम्बर को विश्व  विकलांग दिवस के अवसर पर दक्ष विकलांग कर्मचारियों एवं उनके सेवायोजकों तथा प्लेसमेंट अधिकारियों एवं साथ ही अन्य केटेगरियों जैसे सेवायोजकों, उत्कृश्ट अधिकारियों, उत्कृश्ट विकलांग खिलाड़ी, दक्ष विकलागं खिलाड़ी तथा स्वरोजगार में कार्यरत विकलांग व्यक्ति को भी पुरस्कृत किये जाने हेतु चयनित कर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरित किये जायेेगें। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्ष/संस्थाध्यक्षों से कहा है कि यदि उनके विभाग/ संस्था में कोई विकलांग कर्मचारी/अधिकारी कार्यरत हो(जिन्हें पूर्व में यह पुरस्कार नहीं मिला है) और उसके द्वारा किसी भी क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्य किया गया हो, का आवेदन पत्र संलग्न निर्धारित प्रारुप पर तैयार कराते हुए अपनी संस्तुति  समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित समिति के परीक्षण तथा संस्तुति करने के उपरान्त आवेदन पत्र निदेषालय समाज कल्याण उत्तराखण्ड, हल्द्वानी, नैनीताल को प्रेशित किये जायेगें, इसलिये 30 जुलाई तक आवेदन पत्रों को समाज कल्याण विभाग में उपलब्ध करा दिये जायें। उन्होंने विभागाध्यक्षों/संस्थाध्यक्षों कहा है कि आवेदन पत्र व इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला समाज कलयाण अधिकारी,उधमसिंह नगर के कक्ष संख्या 124, विकास भवन,/रुद्रपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। 
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील