रूद्रपुर 28 सितम्बर- क्षेत्रीय सांसद/अध्यक्ष याचिका समिति श्री भगत सिंह
कोष्यारी 29 सितम्बर को 10 बजे सांसद आदर्श ग्राम बग्घा चैवन में पहुचेंगे
तथा 11 बजे वह बीएसएनएल टावर का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के
बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा करने के
उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जानकारी प्रभारी सीडीओ बालकृश्ण ने दी
है। उन्होने इस बावत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों/सभी तकनीकी विभागों के
नोडल अधिकारियों से कार्यक्रम मे पूरी तैयारियों के साथ प्रतिभाग करने को
कहा है। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी खटीमा को निर्देषित किया है कि वह उक्त
कार्यक्रम की सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर ले।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us