काशीपुर, महिला एवं बाल विकास समिति ने कृष्णा जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस को धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर संस्था के बच्चों ने सरस्वती वंदना कर डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के आदर्शों पर प्रकाश डाला और जीवन में शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि बताया। बच्चों ने अनेक संस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन कर सबका मन मोह लिया। भावना, प्रीति, सह्ताज, दिशा ने शिक्षक के बिना जीवन को पशु सामान बताया। 
 

इसके अतिरिक्त रविवार को संस्था ने रामनगर रोड स्थित छोई गाँव  में कांदला गुरुद्वारा में भी शिक्षक दिवस और कृष्णा जन्माष्टमी को बहुत  उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नृत्य, नाटक,  कविताओं से बच्चो ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरुद्वारा प्रबंधकों ने सभी बच्चो को उपहार भी भेंट किये। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सरोज सिंह ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

इस प्रकार की सामाजिक संस्था बहुत ही सम्मानीय कार्य कर रही है। इसीलिए सभी को इस संस्था के बच्चो के लिए कुछ ना  कुछ सहयोग देकर उत्साह बढ़ाना चाहिए और मीडिया को भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को अपने समाचारों में स्थान देना चाहिए।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper