काशीपुर, इस मौसम में डेंगू नाम की संक्रामक बिमारी का फैलना आम बात है। दिल्ली हो या रूद्रपुर या अन्य  शहर डेंगू से ग्रसित मरीजो की तादाद बढ़ती  जा रही है। डेंगू का वायरस एक ख़ास किस्म का वायरस होता है जो एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में परोक्ष रूप में नहीं फैलता बल्कि डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर के काटने से तेजी से फैलता है।  डेंगू मच्छर दिन और रात दोनों समय काट सकते हैं।

डेंगू के समान्य लक्षण में रोगी को ठण्ड लग्न, कमर दर्द, सर दर्द, आँखों में तेज दर्द होना, हल्का बुखार आना होता है।

डेंगू से बचाव अभी तक कोई कारगर इलाज़ नहीं है इसिलिये इसके लिए साफ़ सफाई और सजगता सबसे महत्वपूर्ण है। हमें अपने घरों में साफ़ सफाई रखनी चाहिए, मच्छरों को घरो में नहीं आने देना चाहिए , पानी को हमेशा ढक  कर रखना चाहिए।

प्रशासन को भी डेंगू फैलने से पहले ही इसके लिए जागरूकता और साफ़ सफाई पर कार्य  आरम्भ कर देना चाहिए। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper