रूद्रपुर 09 अक्टूबर - जिला जल एवं जल स्वच्छता मिशन की बैठक आज विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष ईष्वरी प्रसाद गंगवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री गंगवार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,राश्ट्रीय स्वच्छता अभियान,क्षतिग्रस्त पेयजल/स्वच्छता सुविधाओं के पुनर्निर्माण,शौचालयों के निर्माण समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दोरान श्री गंगवार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि  वह स्वंय गांवों का भ्रमण कर शौचालय निर्माण कार्याें का निरीक्षण करें। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि शौचालयों के निरीक्षण के कार्य को ग्राम प्रधानों पर न छोडें साथ ही जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर शौचालयों के प्रयोग करने की सही जानकारी भी ग्रामीणों को अवष्य दी जाय ताकि गन्दगी के कारण रोग फैलने की सम्भावना न बनी रहे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जिन क्षेत्रों में शौचालय निर्मित हो चुके है वहा पर इस बात का ध्यान रखा जाय कि शौचालयों का सदुपयोग हो रहा है या नहीं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि वह षौचालय निर्माण कार्यो   को सिर्फ कागजों में ही पूरा न दिखायें बल्कि वह धरातल पर भी दिखने चाहिये। सरकार के धन का सदुपयोग किया जाय। श्री गंगवार ने अधिकारियों के बैठक में समय पर न पहुंचने पर  आगाह किया कि वे यथा समय पूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बैठक का एजेण्डा पूर्व में उपलब्ध न कराये जाने पर भी उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की ।
श्री गंगवार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्यो को यह निर्देश जारी किये जाय कि प्रार्थना सभाओं में बच्चों को शौचालयों के प्रयोग व उनके परिवार के सदस्यों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैठक मेें प्राप्त सुझावों पर अवष्य कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि योजना केे अन्तर्गत शौचालय निर्माण के लिये लाभार्थियों को जो 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है वह दो किष्तों में दी जाय।  
विधायक हरभजन सिंह चीमा ने स्वजल, जल निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस समय डेंगू व मलेरिया आदि बीमारियों का प्रकोप चल रहा है लिहाजा इन बीमारियों के रोकथाम व वचाव के लिये व्यापक प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि जनता को संचालित योजनाओं का लाभ अवष्य मिले इस हेतु जनप्रतिनिधि व अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। 
सीडीओ डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव ने परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह को निर्देश दिये कि जनपद में जिन लोगों के शौचालय नही बने है किन्तु उनके नाम आॅन लाइन दर्ज है जबकि जिनके शौचालय बन गये है लेकिन आॅन लाइन उनके रजिस्ट्रेशन  नही हुये है ऐसे लोगों की अपडेट सूची जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर तैयार की जाय ताकि योजना के लाभ से वंचित लोगों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन छात्रों के घरों में शौचालय बने है उनकी सूची तैयार कर विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दें जिससे अन्य छात्रों को भी षौचालय के प्रयोग के बावत प्रेरणा मिल सकें। उन्होंने स्वजल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थियों को षौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राषि तभी दी जाय जब उनके द्वारा दिखाई जाने वाली फोटो में षौचालय के समीप पानी के टेेैंक की भी फोटो हो।  
परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष  2015-16 में शौचालय निर्माण का जिले में लक्ष्य 13635 रखा गया था जिसके सापेक्ष 4080 शौचालय अब तक तैयार कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि ठोस तरल अपषिश्ट के निपटान कार्य हेतु विकास खण्ड खटीमा में 09ग्राम पंचायतें,सितारगंज में 06,रूद्रपुर में 09,गदरपुर में 05,काषीपुर व बाजपुर में 08-08 तथा जसपुर में 15 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक षौचालय के निर्माण के लिये वर्ष  2015-16 में जनपद में 18 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। 
बैठक में पीडी बालकृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी ,एपीडी रमा गोस्वामी, एसीएमओ डाॅ0 एसएस दुग्ताल,मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह,ईई जल निगम पीसी लोहनी समेत एआर सहकारिता मंगला प्रसाद त्रिपाठी,डीपीआरओ रमेश त्रिपाठी,मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललिता वर्मा,जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन सहित जिला पंचायत सदस्य पल्ल्वी बिश्ट व दयारानी आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper