रूद्रपुर 09 अक्टूबर - जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने जनपद
बिजनौर(उ0प्र0) के विभिन्न विकास खण्डों में 09,13,17 एवं 29 अक्टूबर को
होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर विकासवार निर्धारित मतदान
तिथियों में स्वतंत्र,निश्पक्ष,शातिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान सम्पन्न
कराने हेतु जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश की सीमा में 08 किमी की परिधि में
स्थित जनपद उधमसिंह नगर की समस्त देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों को मतदान
समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घण्टे पूर्व से बन्द रखने के आदेश निर्गत
किये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद बिजनौर(उ0प्र0) के विकासखण्ड मौ0पुर
देवमल व हल्दौर में 09 अक्टूबर को, कोतवाली,नजीबाबाद व किरतपुर में 13
अक्टूबर, नूरपुर, आंकू नहटौर व जलीलपुर में 17 अक्टूबर तथा स्योहारा,
धामपुर व अफजलगढ़ में 29 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं।
उन्होंने जनपद के षराब विके्रताओं से कहा है कि निर्धारित मतदान तिथियों
में स्वतंत्र, निश्पक्ष, षांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने
हेतु उक्त विकास खण्डों की सीमा से 08 किमी की परिधि में आने वाली जनपद की
समस्त देशी व विदेशी शराब की दुकानों को पूर्णतः बंद रखा जाये।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us