हिन्दुस्तान का विकास करना  है या गरीबी दूर करनी है या आतंकवाद दूर करना है या बेरोजगारी दूर करनी है तो देश में नए रोजगार खड़े करने होंगे, जिसके लिए स्टार्ट अप की बात की जा रही है।  स्टार्ट अप का मतलब कोई नई कंपनी, व्यापार, या सर्विस खोलना है, स्टार्ट अप में टेक्नोलोजी, कृषि, दूकान, फेक्ट्री, सेवाओं का दफ्तर   आदि हो सकते हैं, भारत में रेडी - फड़ वाले या दूकानदार भी एक स्टार्ट अप की तरह ही हो  सकते हैं। लेकिन उन्हें एक सिस्टम और तकनीक से विकसित किया जाता है।

स्टार्ट अप को बढाने के लिए सबसे पहले देश के सभी छोटे बड़े व्यापारों और सेवाओं की लिस्ट बनानी चाहिये, इसके बाद इस लिस्ट के मुताबिक स्किल लोगों को ढूँढना चाहिए या तैयार करना चाहिए, फिर कोई भी नया काम शुरू किया जा सकता हैं। 

आजकल हर किसी समस्या को दूर करने के लिए मोबाइल एप बानाए जा रहे हैं जिससे लोगो को बहुत फायदा होता है। 

इसी प्रकार हमें हर क्षेत्र की समस्याएँ ढूंढनी होंगी और उन समस्यों को हल करके भी हम नए स्टार्ट अप शुरू कर सकते हैं।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper