
काशीपुर, छात्र संघ चुनावों की सरगर्मियां सर चढ़कर बोल रही है। लेकिन शहर के चारों और छात्रों द्वारा पोस्टर बैनर लगाकर खुलेआम कानूनों को तोडा जा रहा है। जिसके चलते आज नगर निगम ने बड़ी मात्रा में पोस्टर और बैनरों को सड़कों, खम्बो और दीवारो से हटाया। और आगे से कानून तोड़ने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us