गदरपुर 7 अक्टूबर- मुख्य विकास अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने विकास खण्ड
कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी
तेजबाला आर्या को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में विशेष साफ सफाई का
ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी जिस रुम में बैठता है
उस कमरे की साफ सफाई करने की जिम्मेदारी उसी अधिकारी कर्मचारी की होगी।
बीडीओ कक्ष में लगी दीमक को देखकर सीडीओ ने तुरन्त कक्ष की साफ सफाई करवाने
के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जो लोग ब्लाक कार्यालय में कार्य के लिए
आते है उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाये। इस दौरान उन्होंने समस्त
अभिलेखों की जांच करने के बाद अभिलेखों को सुरक्षित रखने व उन्हें पूर्ण
करने की भी हिदायद दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की पेंशन नहीं आ रही है
वह किन कारणों से नहीं आ रही है स्पष्ट करें। उन्होंने सभी ग्राम विकास
अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि इस माह के अन्त तक इंदिरा आवासों
की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। ब्लाक परिसर में गंदगी को देखते हुए काफी
रोष जताया और प्रशासनिक अधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी व डीपीओ पवन चैहान को
सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी आरसी
तिवारी, पीडी बालकृष्ण मौजूद थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us