रूद्रपुर 08 अक्टूबर - ग्रामीण पर्यटन विकास की अवधारणा तथा प्रदेश  में देशी  व विदेशी  पर्यटकों को आकर्शित करने के लिए उत्तराखण्ड शासन पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन महत्व के ग्रामों के विकास हेतु ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना लागू की गई हैै। जिसके अन्तर्गत सरकार की मंशां के अनुसार जनपद से नानकमत्ता गांव का चयन किया गया है। यह जानकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी किशन सिंह रावत ने दी है। 
      श्री रावत ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना के तहत प्रदेश में जनपदवार पर्यटन आकर्शण वाले गांवो का चिन्हीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत चिन्हित ग्रामों को एकल पर्यटक ग्राम योजना के तहत मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने हेतु रु0- 50 लाख शासकीय अनुदान व स्थानीय ग्रामवासियों को पर्यटक ग्राम सम्बन्धी साफ्टवेयर प्रशि क्षण हेतु रु0-10 लाख अनुदान के प्राविधान के अलावा ऐसे चिन्हित ग्रामों में व्यक्तिगत योजना के तहत पर्यटकों की आवासीय सुविधा हेतु स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अपने निजि भवनों पर सुविधायुक्त कम से कम दो कक्षीय आवासीय सुविधा के निर्माण पर बैंको द्वारा वित्त पोशित करवाने के उपरान्त परियोजना पर 25 प्रतिशत शांसकीय अनुदान के साथ देय ब्याज पर भी अनुदान का प्राविधान किया गया है।    
श्री रावत ने बताया कि नानकमत्ता में ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना के अन्तर्गत पर्यटकों की सुविधा हेतु दो सुविधायुक्त कक्षों के निर्माण पर षासनादेष के अनुरुप ऋण राशि  पर 25 प्रतिशत तक राज सहायता के साथ-साथ ब्याज दरों में भी छूट दी जायेगी। उन्होंने कहा है कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र चाहने हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय अथवा पर्यटक आवास गृह नानकमत्ता से सम्पर्क कर सकते हैं।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper