काशीपुर, द्रोणा सागर के पेड़ -पौधों और ताल की सफाई की हमेशा अनदेखी की गई है। जिसके चलते वहां चारों ओर जंगली पेड़ -पौधे बढ़ रहे हैं। जिसमे सैकड़ों तरह के जहरीले बिच्छू और सांपो ने अपना घर बना लिया है। कल ही एक ६ फ़ीट लम्बा सांप देखा गया। ये जहरीले जंतु कभी भी किसी इंसान के लिए खतरा पैदा कर सकते है। । अगर वहां किसी को भी कोई नुक्सान होता है तो इसकी जिम्मेदारी वहां की कमिटी की ही होगी । प्रशासन भी आँखे मूँदे बैठा है।
पिछले तीन महीने से शहर के कुछ युवा द्रोणा सागर की साफ़ सफाई में लगे है। जिससे स्थिति बहुत बेहतर हुई है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। सरकार और प्रशासन को जल्द ही इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। और द्रोणा सागर के विकास के लिए आगे आना चाहिए।
वीडियो
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us