उत्तराखंड, 2017 में विधान सभा चुनाव आ रहे हैं, और नेताओं की हलचल शुरू हो चुकी है, आये दिन नए नए उदघाटन और योजनाओं की घोषणाएं की जा रही है , विभागों में तबादलों को सिलसिला शुरू हो गया है, 4 साल तक व्यवस्था बिगाड़ने के बाद अब उनके सुधार की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसे कहते हैं राजनीति ! पहले पूरी व्ययवस्था को तहस - नहस कर दो और चुनाव आने के एक साल पहले दिखाने के लिए उसके सुधार कार्यक्रम शुरू कर दो .यही होता आया रहा है और यही हो रहा है उत्तराखंड में तो

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper