रूद्रपुर 01 नवम्बर-प्रशासन चला गांव की ओर को मूर्तरूप देने के
लिये जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में देर रात तक
ग्राम सभा गंगापुर पटिया के रा0प्रा0विद्यालय प्रतापपुर में चैपाल का आयोजन
किया गया। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के ग्रामीणों से
सडक,पेयजल,विद्युत,मध्यान्ह भोजन,पेंशन,खाद्य योजना,टीकाकरण आदि के बारे
में विस्तृत चर्चा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश
दिये। गांववालों की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों
में स्वच्छता के लिये शौचालय हर घर के पास होना जरूरी है। उन्होंने स्वजल
एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे गांव का सर्वे कर ऐसे
परिवारों को चिन्हित कर लें जिनके पास शौचालय नही है तदुपरान्त शौचालय
निर्माण हेतु सहायता राशि उपलब्ध करायें। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत
कराया कि प्रतापुपर गांव में पंचायत घर का निर्माण कार्य अधूरा पडा है इस
पर डीएम ने पंचायत के अधूरे निर्माण कार्य एवं पंचायत घर में शौचालय बनाये
जाने के लिये स्टीमेट तत्काल तैयार करने के निर्देश डीपीआरओ रमेश त्रिपाठी
को दिये। जिलाधिकारी ने इन्दिरा आवास योजना की समीक्षा में पाया कि वर्ष
2014-15 में क्षेत्र के 11 लोगों को आवास उपलब्ध कराये गये थे तथा वर्तमान वर्ष में 07 लोगों को आवास आबंटित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी
ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देष दिये कि बीपीएल सूची के अनुसार पांच लोगों
को आवास आबंटित करने हेतु शीघ्र चयन कर लिया जाय ताकि धनराशि मिलते ही
पात्र लोगों को आवास आबटित किये जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पांच
और पात्र लोगों को भी चिन्हित कर लें ताकि भविश्य में उनको भी आवास उपलब्ध
किये जा सकें।
जिलाधिकारी
ने कहा कि क्षेत्र की जिन छात्राओं ने वर्श 2015-16 में इण्टर मीडियेट की
परीक्षा उत्तीर्ण की ली है उनको भी गौरा देवी कन्या धन योजना से लाभािन्वत
किया जायेगा। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को निर्देश
दिये कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जिन पात्र लोगों को अभी तक पेंषन
प्राप्त नही हो सकी है उन्हें चिन्हित कर पेंषन स्वीकृत कराई जाय। इलाके के
छात्रों ने खेल गतिविधियों के लिये खेल मैदान बनाये जाने की बात कही इस
सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अनिल षुक्ला को खेल मैदान के लिये
भूमि चयन करने के निर्देष दिये। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि
क्षेत्र के कतिपय हैण्डपम्पों से पीला पानी आ रहा है इसे गंभीरता से लेते
हुये जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल के नमूनों की जांच
करने के निर्देष दिये। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि बरौर माईनर नहर में
मिट्टी भरजाने से पानी की निकासी नही हो पा रही है जिलाधिकारी ने बीडीयो
विमल कुमार को निर्देष दिये कि वह नहर की सफाई मनरेगा से करवा दे। गांव
वालों द्वारा चकबन्दी की समस्या के सम्बन्ध बताया जिसपर डीएम ने चकबन्दी
कार्यों को तेजी से निस्तारण के लिये अलग से समीक्षा करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने क्षेत्र में अनधिकृत रूप से हो रहे अतिक्रमण पर उप
जिलाधिकारी को मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये।
चोैपाल में समस्यायें सुनने के उपरान्त डीएम ने क्षेत्र में चल रहे विकास
कार्यो का ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया।
इस
मौके पर सेवा सिंह,ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी,कनिश्ठ उप प्रमुख प्रतिभा
राय, मनोज कुमार,जसवंत,रविषंकर तिवारी,नवनीत मिश्रा,देवेन्द्र
साही,धमेन्द्र साही,आनन्द प्रकाष,दीनानाथ यादव,रणधीर कुमार के अलावा सीएमओ
डाॅ0 एचके जोषी,सीईओ डाॅ0 नीता तिवारी,पीडी बालकृश्ण,डीडीओ आरसी
तिवारी,एसडीएम अनिल षुक्ला सहित कृशि,उद्यान,सिंचाई,पषुपालन,जल निगम जल
संस्थान आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us