काशीपुर, न्यायालय परिसर स्थित वरिब्ठ अधिवक्ता गिरिश अधिकारी के चैम्बर मे पूर्व प्रधानमत्री श्री मति इंदिरा गांधी को भावभिनी श्रद्धांजलि दी गयी ।जिसमे बोलते हुए कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक उमेश जोशी एडवोकेट ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि श्रीमति इंदिरा गांधी पूरे विश्व की नेता थी, आजके राजनीतिज्ञो को उनसे सिख लेनी चाहिए । इस अवसर पर श्री उमेश जोशी ने देश के पूर्व गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल को भी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर उपस्थित लोगो मे नगर अध्यक्ष संजय रूहेला, शेलेन्द्र मिश्रा, राजाराम, कश्मीर सिंह, राजवीर सिंह खोखर,अ० रहमान गुड्डू, अब्दुल सलीम, सुधीर चौधरी, रामकिशोर, गिरजेश खुलबे, सचीन नाडिग, मनोज जोशी, प्रमोद चौहान, वरिष्ठ समाज सेवी प्रदीप जोशी आदि उपस्थित थे ।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper