काशीपुर, अमर उजाला न्यूज़ पेपर ने आजकल  द्रोणा सागर बचाओं अभियान चलाया हुआ है और कमिटी  की पोल खोल रहा है । इस अभियान का उद्देश्य पौराणिक तीर्थ द्रोणा सागर के सौन्दर्यकरण करना और ताल में जल भरना है। पिछले 5 महीनो से द्रोणा सागर की  सफाई का जिम्मा युवाओं ने उठा रखा है। लेकिन कमिटी का सहयोग आज तक नहीं मिला।  प्रशासन ने कमिटी की जांच की बात की है लेकिन अभीतक  बड़ा एक्शन नहीं हुआ। इस अभियान को शहर के सभी गणमान्य  लोगों का  आपार समर्थन मिल रहा है। लेकिन कमिटी ने ताल की सफाई कराने की कोई पहल नहीं की ।  ताल में कमल गट्टे की फसल उगाई जा रही है और मोटी कमाई की जा रही है। लेकिन कमल गट्टे की लाखों की कमाई खाने  में कौन कौन लोग  इसकी  जल्द  जांच होनी चाहिए। निष्पक्ष जांच रिटायर्ड जज से होनी चाहिए क्योंकि कोई भी आधिकारी यदि जांच करता है तो लोग उसपर राजनितिक दबाव बना कर उस जाच को बन्द करा देते हैं। अब से कुछ समय पूर्व माननीय उपजिला अधिकारी जी ने कमेटी से आय व्यय का ब्यौरा मांगा था मगर आज तक वो रिपोर्ट सार्वजनिक नही की गई .  धार्मिक स्थानों में  भी कमाई का खेल खेलने वाले कौन लोग है - कौनसे नेता और पार्टी इनका साथ दे रही है , सबकी पोल खुलनी चाहिए। 

अमर उजाला के अभियान की न्यूज़ देखने के लिए निचे क्लिक करें  :


A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper