राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की कार्यशाला  04 जनवरी से। 
रूद्रपुर 02 जनवरी- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है कि राष्ट्रीय  स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ब्लाक स्तरीय समन्वय क्रियान्वयन कार्यशाला हेतु रोस्टर तैयार कर लिया गया है जिसमें शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 04 जनवरी को किच्छा क्षेत्र की कार्यशाला 10.30 बजे से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में होगी। इसी प्रकार विकास खण्ड गदरपुर की कार्यशाला 07 जनवरी को सामु0स्वा0केन्द्र गदरपुर में, 08 जनवरी को बाजपुर की सामु0स्वा0 केन्द्र बाजपुर में, 11 जनवरी को काशीपुर की सामु0 स्वा0 केन्द्र नारायणनगर में, 12 जनवरी को जसपुर की सामु0स्वा0केन्द्र जसपुर में,15 जनवरी को खटीमा की ब्लाक सभागार में तथा 18 जनवरी को सिातरगंज क्षेत्र की सामु0स्वा0केन्द्र सितारगंज में 10.30 बजे से आहूत की जायेगी।  जिलाधिकारी ने इस बावत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वह निर्धारित तिथियों में इस महत्वपूर्ण कार्यषाला में प्रतिभाग करते हुये अपने विभाग की योजनाओं का व्यापक रूप से आम जनता को जानकारी देने के लिये कार्यषाला में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिष्चित करें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper