रूद्रपुर 05 जनवरी -  संत केसर सिंह स्मृति कोष के अन्तर्गत राय सिक्ख समुदाय के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक कल्याण हेतु स्थापित कोष से आर्थिक सहायता प्रदान करने के मकसद से आगामी 28 एवं 29 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे विकास भवन में आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लिया जायेगा ताकि योग्य आवेदकों का चयन किया जा सके। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने दी है। उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा राय सिक्ख समुदाय के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन के लिये 4 करोड रूपये की धनराशि से संत केसर सिंह स्मृति सहायता कोष की स्थापना की गई है। इस कोष की धनराशि से अर्जित ब्याज की धनराशि से राय सिक्ख समुदाय के छात्र-छात्राओं को सामान्य, उच्च, तकनीकी, व्यवसायिक, मेडिकल, विधि,वाणिज्यिक शिक्षा हेतु कोचिंग करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आर्थिक सहायता के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण के उपरान्त राय सिक्ख समुदाय के योग्य आवेदकों के चयन के लिये इस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।   
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper