रुद्रपुर 23 फरवरी - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज विकास भवन सभागार
में जिला योजना वर्ष 2016-17 की तैयारियों, बार्डर एरिया डवलपमेन्ट
प्रोग्राम(बीएडीपी) एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं में मनरेगा से
डवटेलिंग (तफसील) कराये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ चर्चा की साथ
ही डवटेलिंग किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी
विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा से डवटेलिंग हेतु सर्वें
के उपरान्त एक सप्ताह के भीतर ’’सेम्पल माॅडल स्टीमेट‘‘ बनाकर प्रस्तुत
करें। उन्होंने कहा कि इस ’’सेम्पल माॅडल स्टीमेट‘‘ में उन कार्याें का
विवरण प्रस्तुत किया जाये जिन्हें पूर्ण कराये जाने के लिए कुशल एवं
अर्द्ध कुशल मानव श्रम की आवश्यकता है, ताकि उन कार्याें को मनरेगा से
करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं की मनरेगा से डवटेलिंग
होने पर जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं निमार्णाधीन योजनाओं को
समय पर पूरा किया जा सकेगा।
जिलाधिकारी
ने जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी को निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों को
’’मनरेगा’’ की पूरी व सही जानकारी देने के लिए शीघ्र ही कार्यशाला का आयोजन
किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्ष 2016-17 की जिला योजना में
सांसद आदर्श ग्राम एवं मुख्यमंत्री आदर्श ग्रामों के लिए कम से कम दो-दो
योजनाओं को अवश्य शामिल किया। जिलाधिकारी ने बार्डर एरिया डवलपमेन्ट
प्रोग्राम(बीएडीपी)की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश
दिये कि बीएडीपी के अन्तर्गत उन क्षेत्रों तथा ऐसे कार्याें को प्राथमिकता
दें जिनसे अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले। उन्होंने जिला सेवायोजन
अधिकारी अनुभा जैन को निर्देश दिये कि समाज कल्याण, उद्योग विभाग आदि से
समन्वय बनाते हुए किशोर एवं युवा वर्ग के कौशल विकास के लिए बार्डर एरिया
में समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये ताकि वे
प्राईवेट एवं सरकारी क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सके। उन्होंने क्षेत्रवार
योजनाओं के संचालन की जानकारी न होने पर कडी नाराजगी जाहिर की और
अधिकारियों को हिदायत दी कि वे चालू वर्ष में क्षेत्रवार स्वीकृत एवं
संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हों साथ ही
अद्यतन सूचनाओं का विवरण हर समय अपने पास रखें।
बैठक में
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, पीडी बालकृष्ण, डीडीओ
आरसी तिवारी, एपीडी रमा गोस्वामी, प्रशिक्षु आईएएस मनुज गोयल, अपर सीएमओ
एचसी पांगती, मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता तिवारी,संयुक्त निदेशक उद्योग बीआर
आर्य, ईई लोनिवि अशोक कुमार, केसी पन्त व यूसी बहुगुणा,ईई सिंचाई संजय
राज, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह सहित
विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us