रुद्रपुर 23 फरवरी - विकास भवन में आने वाले लोगों को मनरेगा, इन्दिरा
आवास, समाज कल्याण व पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जानकारी हो सके इस
हेतु विकास भवन में सूचना केन्द्र (कीओस्क सेन्टर) बनाया गया है। जिसका
उद्घाटन आज जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने टच बटन दबाकर किया। इस अवसर पर
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी जिज्ञासु मनरेगा, इन्दिरा आवास, समाज कल्याण एवं
पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित योजनाओं एवं कार्याें की जानकारी टच
स्क्रीन के माध्यम से आॅॅफ लाईन व आॅन लाईन मूड में ले सकता है। शीघ्र ही
अन्य विभागों की जानकारी भी इसके माध्यम से दी जायेगी।
इस
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, पीडी बालकृष्ण,
डीडीओ आरसी तिवारी, एपीडी रमा गोस्वामी, प्रशिक्षु आईएएस मनुज गोयल, अपर
सीएमओ एचसी पांगती, मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता तिवारी,संयुक्त निदेशक
उद्योग बीआर आर्य, ईई लोनिवि अशोक कुमार, केसी पन्त व यूसी बहुगुणा,ईई
सिंचाई संजय राज, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रतन
सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us