जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आवश्यक वस्तुओं के वितरण में अनियमितता बरते जाने को गंभीरता से लेते हुये सितारगंज के अन्तर्गत शक्तिगढ के गुरूग्राम में सस्ता गल्ला विक्रेता  श्रीमती कल्याणी सरकार एवं संजीव महालदार की सस्ते गल्ले की दुकानों को निलम्बित कर दुकान सम्बन्धी अनुबन्ध पत्र एवं जमानत की पूरी धनराशि शासन के प़क्ष में जब्त करते हुये निरस्त कर दिये गये है। वही जिलाधिकारी ने गुरूग्राम में निवास रहते नही पाये गये लोगों के राशन कार्ड जारी करने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को ब्लाक स्तर पर राशन कार्ड सम्बन्धी अभिलेखों के रख रखाव के उत्तरदायित्वों का निर्वहन नही किये जाने पर इन दो कार्मिकों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही किये जाने के आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper