नानकमत्ता 22 फरवरी- नानकमत्ता साहिब के रिसीवर/जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज नानकमत्ता साहिब में गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति की बैठक ली। उन्होने कहा गुरूद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधायें मिलें इसका ध्यान रखते हुये कार्य कराये जाय। उन्होने कहा प्रर्यटन की दृश्टि से भी नानकमत्ता साहिब को प्रसिद्धि मिले इसके लिये पांच मिनट की हिन्दी व पंजाबी में डकोमेन्ट्री भी तैयार की जाय। इसे बडे चैनलों में चालया जाय ताकि यहा अधिक श्रद्धालु आ सके। 

 उन्होने कहा रात्रि के समय मुख्य द्वार से गरूद्वारा तक प्रकाष ब्यवस्था दुरस्त रखी जाय। जिलाधिकारी द्वारा परिसर में 27 सीसी कैमरे लगाये जाने हेतु 4.50 लाख स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होने कहा रसोई घर के आस-पास जो स्थान उबड-खाबड है उसे ठीक कर टाईल लगई जाय। उन्होने लंगर प्रयोजन हेतु रोटीमेकर लगाये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गइ । उन्होने कहा नानकसागर डैम को भविश्य में वाटर स्पोर्ट से भी जोडा जायेगा। उन्होने कहा गुरूद्वारा परिसर में जो भी षौचालय बनाये जाने है उसका स्टीमेट बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें। ताकि, उनका जल्द निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा म्यूजियम को अति आधुनिक बनाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिकारी सलाहकार से मिलकर इस्टीमेट बनाकर दें। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा परिसर में अधिक से अधिक एलईडी लगाई जाए। जिलाधिकारी द्वारा गुरूनानक बालिका इंटर कालेज में फर्नीचर के लिए 12 लाख रूपये, गुरूनानक इंटर के लिए छह लाख रूपये स्वीकृत किए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले फर्नीचर की खरीददारी कर लें। ताकि, विद्यार्थी परीक्षाकाल में फर्नीचर पर परीक्षा दे सकें। कहा कि जो भी कार्य कराए जाने उनकी निविदा षीघ्र लगाकर 15 दिन के भीतर कार्य प्रारंभ किया जाए। इस मौके पर एसडीएम एपी बाजपेयी, तहसीलदार रमेश चंद्र गौतम, गुरूद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, सलाहकार समिति के सदस्य कैप्टन सुरजीत सिंह, राजपाल सिंह, हरदयाल सिंह, तरसेम सिंह, मंजीत कौर, लोनिवि के सहायक अभियंता पीयुश शर्मा, आरईएस के ईई अनुपम भटनागर, सहायक अभियंता पंकज कुमार आदि लोग मौजूद थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper