सितारगंज 22 फरवरी- मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देषों के क्रम में आज जिलाधिकारी ने सितारगंज से पहेनिया चैराहे (खटीमा) तक निर्माणाधीन एनएच सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवष्यक दिशा  निर्देश  दिए। कहा कि दस दिन के भीतर कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एचजी इन्फ्रा के मैनेजर एलएस सिरोही को निर्देष देते हुए कहा कि खटीमा से नानकमत्ता तक सड़क निर्माण का कार्य तीन दिन के भीतर पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सड़क पर मजदूरों व मषीनों की संख्या बढ़ाई जाए। ताकि कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण हो सके। उन्होंने नानकसागर से सितारगंज के महाराणा प्रताप चैक तक 28 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देष दिए। कहा कि सड़क के कार्यों में कोई हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही सड़क का कार्य गुणवत्तायुक्त हो। नई सड़क के नए एलार्टमेंट में भी 30 एमएम का डामरीकरण होना चाहिए। ताकि, सड़क बराबर रहे। इस मौके पर एसडीएम एपी बाजपेयी आदि लोग मौजूद थे।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper