’’तेनजिंग नार्वे एण्डवेन्चर अवार्ड‘‘ प्रदान करने हेतु मांगें गयेे आवेदन
रुद्रपुर 27 फरवरी - जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द पाण्डे ने बताया है कि
वर्ष 2015 के लिए ’’तेनजिंग नार्वे एण्डवेन्चर अवार्ड‘‘ प्रदान करने हेतु
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा एण्डवेन्चर के क्षेत्र
में विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले व्यक्तियों से आवेदन मांगें गयेे
हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए व्यक्ति का चयन विगत तीन वर्षों
(वर्ष 2013, 2014 एवं 2015) में प्राप्त की गई उपलब्धियों के आधार पर किया
जायेगा। श्री पाण्डे ने कहा है कि आवेदन के इच्छुक व्यक्ति 08 मार्च,2016
तक जिला खेल कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर 10 मार्च,2016 तक इसी कार्यालय
में जमा कर सकते हैं।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us