रुद्रपुर 27 फरवरी - अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में भारतीय रेड क्रास सोसाईटी की जिला स्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जपनद स्तरीय रेडक्रास सोसाईटी की कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 हेमन्त कुमार जोशी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा0 आरके पाण्डे को सर्वसम्मति से बनाया गया जबकि कार्यकारिणी के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं। रेडक्रास सोसाईटी की कार्यकारिणी का चैयरमेन डाॅ0 संजीव शुक्ला, वैतनिक सचिव डाॅ0 अविनाश खन्ना एवं कोषाध्यक्ष डाॅ0 पंकज अग्रवाल को नियुक्त किया गया। जनपद स्तरीय रेडक्रास सोसाईटी की कार्यकारिणी के अन्तर्गत विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें आपदा प्रबन्धन समिति का चैयरमेन डाॅ0 अनिल शर्मा एवं अवैतनिक मीडिया कमेटी के लिए अध्यक्ष एडीआईओ सुश्री जानकी देवी व चैयरमेन वरिष्ठ पत्रकार अनिल चैहान को नियुक्त किया गया। 
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्रीमती वैश्य ने कहा कि ’’रेडक्रास सोसाईटी‘‘ समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में रेडक्रास के सदस्यों की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए रेडक्रास सोसाईटी में जपनद के प्रत्येक क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को जोडा जाये तथा उन्हें समाज सेवा के लिए तैयार किया जाये ताकि आपदा के दौरान आहत हुए लोगों को शीघ्र मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी रेडक्रास सोसाईटी से जोडा जाये और उन्हें प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी जाये। उन्होंने कहा कि सोसाईटी के कुशल संचालन के लिए हर सम्भव मदद की जायेगी। सोसाईटी के सदस्यों की मांग पर एडीएम ने आगामी मार्च माह तक सोसाईटी को मिलने वाले फण्ड में वृद्धि किये जाने का आश्वासन दिया।
रेडक्रास सोसाईटी के नव नियुक्त चैयरमेन डाॅ0 संजीव शुक्ला ने कहा कि जनपद के लोगों को शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना और न्याय दिलवाना रेडक्रास सोसाईटी की प्राथमिकता रहेगी।
आपदा प्रबन्धन समिति के चैयरमेन डाॅ0 अनिल शर्मा ने सुझाव दिया कि हाईवे के किनारे जितने भी गांव स्थित हैं वहां के प्राथमिक उपचार सहायकों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाये।
   इस अवसर पर राजीव शर्मा, हेमचन्द्र, सुधाकर दुबे, सुनीता चुफाल, सुरेन्द्र सिंह, आशिफ तरफदार, प्रवीन अरोरा, अजीत, छाया शुक्ला, राजेश कोहली,देशराज कम्बोज, एसके उपाध्याय, डा0 गौतम, विमल कुमार, हरपाल कक्कड, सगीर अहमद आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper