रूद्रपुर 27 फरवरी- जनपद के प्रभारी मंत्री एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा आज रा0 प्रा0विद्यालय रूद्रपुर में मिशन आगाज के अन्तर्गत शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों से रूबरू होकर जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की सराहना करते हुये कहा कि जनपद में कूडा बीनने वाले व गरीब बच्चों हेतु मिशन आगाज महत्वपूर्ण योजना है इससे स्कूल जाने से जो बच्चे छूट गये थे उनको भी शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से समाज में नई जन चेतना आयेगी। जिससे अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुडेंगे। श्री नैथानी ने कहा कि मिशन आगाज प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रारम्भ में जो कठिनाईयां उजागर होगी उन्हें भी दूर कर लिया जायेगा। 
 
जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों का पढाई के साथ-साथ साफ सफाई के बारे में विशेष ध्यान देने के सम्बन्ध में भी बताया जा रहा है। बच्चों को निःशुल्क ड्रेस ,कापी,पेंन्सिल सहित मध्यान्ह भोजन की सुविधा भी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि कूडा बीनने वाले बच्चों के अभिभावकों की आय बढाने के लिये इन्हें स्वंय सहायता समूहों से जोडा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को ब्लाक स्तर पर संचालित करने के लिये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि ताकि ब्लाकवार कलेक्शन सेंटर बनाकर कूडा बीनने वाले बच्चों को एक स्थान पर बुलाकर शिक्षा से जोडा जा सकें। 
 
आज जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता का जन्म दिन होने के कारण उन्होंने रा0 प्रा0 विद्यालय के बच्चों के साथ केक काटकर फल एवं मिष्ठान वितरित कर खुशियां बांटी। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डीसी सती ने बताया कि जिलाधिकारी के प्रयासों से यह कार्य किया जा रहा है ,उन्होंने मिशन आगाज की विस्तृृत जानकारी दी। 
 
इस अवसर पर सीडीओ डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव,एडी माध्यमिक सुषमा सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह,उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला सहित जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट,डाॅ0 केदार पलडिया,गायत्री पाण्डे आदि लोग उपस्थित थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper