रूद्रपुर 26 फरवरी- प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पवार द्वारा वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को स्वंय सहायता समूहों हेतु आयोजित स्वंय सहायता महिला सशक्तिीकरण पखवाडा कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तरीय कार्यक्रम 01 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि बैकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक आयेाजित कर विकास से जुडे अधिकारियों व बैंक अधिकाारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये एक मार्च से 15 मार्च तक वृहद रूप से गांवों में पखवाडा कार्यक्रम आयेाजित कराने के निर्देश दे दिये गये है । उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वंय सहायता समूहों को बैकों से जोडने हेतु कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों को 01 मार्च से 15 मार्च तक 500 महिला स्वंय सहायता समूहों को जोडने का लक्ष्य रखा गया है ताकि इन समूहों को बैकों से जोडकर संरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि इन कार्यो हेतु मुख्य विकास अधिकारी को टीम लीडर बनाया गया है। साथ ही डीडीएम नावार्ड,एलडीएम व बैंकों के समन्वयक अधिकारियों को सदस्य नामित किया गया है। 
 
वीडियो कान्फ्रेस में देहरादून से नाबार्ड के अधिकारी,एनआरएलएम के सीईओ डीआर जोशी एसएलबीसी के राज्य स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें जिले से सीडीओ डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव,एपीडी रमा गोस्वामी व लीड बैंक अधिकारी उपस्थित थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper