काशीपुर, उत्तराखंड के मुख्य मंत्री हरीश रावत काशीपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में आये और कोई बड़ी घोषणा नहीं की , इससे साफ़ पता चलता है की उत्तराखंड सरकार काशीपुर की जनता के साथ  पक्षपात कर रही है, उधर बाजपुर में करोड़ों रुपये की योजनाये चलाई जा रही है , काशीपुर में जिले की मांग कई वर्षो से हो रही है , बीजीपी सरकार के समय कोंग्रेस के नेता जिला बनाने के लिए धरने प्रदर्शन में कोई  कसर नहीं छोड़ते थे. लेकिन आज उनकी सरकार ही है लेकिन जिला बनाने के लिए कोई ज़ोरदार प्रदर्शन नहीं हो रहा, इसके अतिरिक्त भी काशीपुर की अन्य मांगे है जिसमे पर्यटन के लिए पौराणिक नगरी के रूप में पहचान दिलवाना, पौराणिक  स्थलों द्रोणा सागर और गिरीताल का विकास करना शामिल है, जिससे रोज़गार के नए अवसर युवाओं को मिल सकते हैं, सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर भी  लगाम लगाने की जरुरत है ,
 लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई घोषणा ना करके काशीपुर के युवाओं और जनता के साथ धोखा किया है जिसका परिणाम पूरे उत्तराखंड के चुनावों में दिखाई देगा .
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper