जनता की भलाई के लिए सरकार की तरफ से सैकड़ों योजनाये चलाई जाती हैं, लेकिन उनका प्रचार प्रसार अच्छी तरह नहीं किया जाता , और सरकारी विभाग भी जनता तक पहुचाने में अधिक रूचि नहीं दिखाते , इसिलए सरकार को सभी योजनाओं की जानकारी किसी एक वेब साईट और मोबाइल एप्लीकेशन पर डाल  देनी चाहिए, जिसमे राज्यों और केंद्र सरकार की अलग अलग योजनाये सम्मिलित होनी चाहिए . सभी योजनाओं की पूरी जानकारी और यह योजनाये किन लोगों के लिए चलाई जा रही है और इन योजनाओं के लाभ लेने के लिए किन विभागो और अधिकारीयों से संपर्क करना होगा आदि की भी जानकारी होनी चाहिए,

                     इसके अतिरिक्त सरकार को सभी विभागों और अधिकारीयों के नंबर पर व्हाट्स एप सेवा भी शुरू करनी चाहिये जिससे कोई भी योजनाओं की जानकारी आसानी से पूछ सके, व्हाट्स एप पर मेसेज का उत्तर दिया गया है की नहीं उसकी रिपोर्ट भी मिल जाती है , इससे पारदर्शिता बनेंगी और अधिकारीयों की जवाबदेही भी तय की जा सकेगी। 
                   सरकार करोडो रुपये योजनाओं के विज्ञापन पर लगाती है इससे उसकी भी बचत हो सकती है। 

  ( जितेंद्र अरोरा)
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper