बहुउद्देशीय शिविर में  शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जायेगा
रूद्रपुर 04 मार्च -  जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है कि 05 मार्च को तहसील गदरपुर के अन्तर्गत ग्राम नवीन कूल्हा मझरा आनन्द सिंह चक्की मोड़, दिनेशपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनता से प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जायेगा तथा जिन समस्याओं का निराकरण उसी समय नहीं किया जा सकेगा उनका निराकरण सम्बन्धित विभाग द्वारा 15 दिन की अवधि के भीतर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देषीय शिविर में स्वास्थ्य, कृशि, उद्यान, महिला एवं शिशु  कल्याण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार  एवं सामानों की बिक्री हेतु स्टाल भी लगाये जायेगें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे यथा समय अनिवार्य रुप से शिविर में प्रतिभाग करना सुनिष्चित करें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper