रूद्रपुर 04 मार्च-जनपद में चल रही उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये आज जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा एएन झा इण्टर कालेज व गुरू नानक बालिका इंण्टर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दोरान जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यो एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के बावत आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा कक्षो ंमें रोशनी की कमी है वहां तत्काल उचित प्रकाश की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के शांेैचालय जाने के समय उन पर विशेष निगरानी रखी जाय। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल की व्यवस्था दुस्स्त रहनी चाहिये। एएन झा कालेज के निरीक्षण में हाई स्कूल हिन्दी प्रश्न पत्र हेतु 529 छात्र पंजीकृत थे जिनमें से 491 परीक्षार्थी परीक्षा देते पाये गये जबकि 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित थें। गुरू नानक बालिका इण्टर कालेज में 463 छात्रायें पंजीकृत थी जिसमें से 460 छात्रायें परीक्षा दे रही थी तथा 03 अनुपस्थित थी
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper